फाजिलका-(दलीप दत्त)- एंटी करप्शन एंड क्राफ्ट कंट्रोल क्लब द्वारा नवनियुक्त एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू का स्वागत किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए क्लब के जिलाध्यक्ष संदीप चलाना ने बताया कि क्लब के चैयरमेन राजन लूना की अगुवाई में सभी सदस्य एस एस पी कार्यलय पहुंचे। इस अवसर नवनियुक्त एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू का फाजिल्का में एस एस पी नियुक्त होने पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर राजन लूना, रजत लूना, संदीप चलाना द्वारा एस एस पी अवनीत कौर सिद्धू को उनका चित्र भेंट किया गया। इस अवसर एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल क्लब के सदस्यों द्वारा एस एस पी अवनीत कौर सिद्धू से शहर में हो रही चोरियों, शरारती तत्वों पर लगाम कसना, नशा तस्करी, शहर के मैन चोंको पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने सम्बंधी विचार विमर्श किया गया व क्लब हमेशा ही पुलिस के सहयोग के लिए तैयार हैं। जब भी कोई भी समाजिक या धार्मिक कार्य हो क्लब हमेशा पुलिस के साथ खड़ा है। इस अवसर एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में अवगत करवाया गया। इस अवसर पर चैयरमेन राजन लूना ने बताया कि फाजिल्का में नवनियुक्त एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू से जिला फाजिल्का निवासियों को काफी उम्मीदें हैं। क्योंकि अवनीत कौर सिद्धू ने पहले एसपी हैडक्वार्टर जिला फाजिल्का में अपनी सेवाएं दी हैं। उस समय के दौरान जिला फाजिल्का निवासियों को सही, सस्ता व अच्छा न्याय मिला। जिससे जिला निवासियों में काफी खुशी हुई। जब फाजिल्का में यह न्यूज पहुंची कि फाजिल्का में एस एस पी अवनीत कौर सिद्धू की नियुक्ति हुई है। तो जिला फाजिल्का निवासियों में काफी खुशी हुई। इस अवसर पर एस एस पी अवनीत कौर सिद्धू ने क्लब को विश्वास दिलाया कि जिले की जो भी समस्याएं जैसे ट्रैफिक व्यवस्था, नशे की समस्या, चोरीयों, माइनिंग की समस्याओं को जल्द से जल्द हल करवाया जाएगा। इस अवसर पर एस एस पी अवनीत कौर सिद्धू द्वारा एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल क्लब के सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया।