You are currently viewing वक्फ बोर्ड की जमीन नाम करने के बदले रिश्वत लेते पटवारी को विजीलेंस ने किया गिरफ्तार

वक्फ बोर्ड की जमीन नाम करने के बदले रिश्वत लेते पटवारी को विजीलेंस ने किया गिरफ्तार

  • Post author:
जलालाबाद/फाजिलका-(दलीप दत्त)-पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे भ्रष्टाचार रोधी अभियान के तहत मुखय निदेशक विजिलेंस पंजाब वरिन्दर कुमार व एसएसपी विजिलेंस रेंज फिरोजपुर गुरमीत सिंह की हिदायतों पर डीएसपी विजिलेंस राज कुमार सामा फाजिल्का की टीम द्वारा सुरजीत सिंह निवासी महालम जलालाबाद की शिकायत पर वक्फ बोर्ड फाजिल्का कर्मचारी नाजर अली व निजी व्यक्ति इंद्रजीत शर्मा पटवारी पर छापा मार कर सरकारी गवाह प्रधान परविंदर कुमार व जेई भोला सिंह की हाजिऱी में इन्द्रजीत शर्मा को दस हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफतार कर लिया। सुरजीत सिंह ने शिकायत की थी कि उक्त कर्मचारी उसके कब्जे वाली वक्फ बोर्ड की दो कनाल जमीन को उसके नाम पर पक्की कराने के एवज में 60 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे थे। इस मामले में विजिलेंस इंस्पेक्टर सतप्रेम सिंह, एसआई मशिंदर सिंह, कश्मीर सिंह, परमजीत, कृष्ण लाल, मनदीप बराड़ जेठा राम, जसवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
विजिलेंस द्वारा उक्त आरोपियों पर कार्रवाई की खबर बाहर आने के बाद कुछ लोगों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि उक्त आरोपी इंद्रजीत शर्मा बहुत समय से ऐसे कामों को अंजाम दे रहा है। अगर विजिलेंस फिरनी रोड पर बनी हुई एक मसीत बाबत गहराई से पूछताछ करे और बहुत सामने आ सकता है।