फाजिलका-(दलीप दत्त)- आम आदमी पार्टी ने पंजाब में सरकार बनाने से पहले प्रदेश के लोगों से सेहत और शिक्षा को लेकर जो भी वादे किए थे, वो पहल के आधार पर पूरे किए जा रहे हैं। शिक्षा एक ऐसा हथियार है, जिसे पाकर हर नागरिक अपने अधिकारों की लड़ाई खुद लड़ सकता है और आजीविका कमाने के काबिल हो सकता है। अब तक की सरकारों ने लोगों को शिक्षा से वंचित ही इसलिए रखा था कि लोग अधिकारों के प्रति जागरूक और पढ़ लिखकर काम मांगने लायक न बन सकें। लेकिन आम आदमी पार्टी का एकमात्र उद्देश्य ही पढ़ा लिखा पंजाब और खुशहाल पंजाब बनाना है। यह उद्गार आम आदमी पार्टी के युवा नेता एवं फाजिल्का के सक्रिय एवं उत्साही विधायक नरेंद्र पाल सिंह सवना ने वीरवार को विभिन्न गांवों में प्राइमरी व सेकेंडरी सरकारी स्कूलों में कक्षाओं के लिए नए कमरों का शिलान्यास करते हुए प्रकट किए।विधायक सवना ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उनकी पार्टी की सरकार शिक्षा को प्रमुखता देने के अपने वादे पर पूरी तरह खरी उतर रही है। स्कूलों में अध्यापकों की भर्ती लगातार की जा रही है। सरकारी स्कूलों को स्मार्ट स्कूल बनाया गया है। इनमें पढऩे वाले बच्चों को खेल व शिक्षा संबंधी हर सुविधा प्रदान की जा रही है। उससे भी एक कदम आगे बढ़ते हुए स्कूल आफ एमीनेंस की शुरूआत की गई है जो पंजाब में शिक्षा का मयार ऊंचा उठाने में मील का पत्थर साबित होंगे। वहीं अब सरकारी स्कूलों के प्रति बढ़ रहे लोगों के रुझान के मद्देनजर बच्चों की बढ़ रही संख्या को ध्यान में रखते हुए पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने सरकारी स्कूलों में कक्षाओं के लिए नए कमरों की ग्रांट जारी की है। फाजिल्का को भी शिक्षा सुधार के लिए तीन करोड़ से अधिक की धनराशि प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि आज उनके द्वारा गांव बोदीवाला पीथा के सरकारी प्राइमरी स्कूल, गांव कौडिय़ांवाली के हाई स्कूल, गांव खुईखेड़ा के सरकारी प्राइमरी और सेकेंडरी दोनों स्कूलों, गांव बाधा के सरकारी प्राइमरी स्कूल, गांव लाधूका के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल और मंडी लाधूका के सरकारी प्राइमरी स्कूल में नए कमरों का शिलान्यास किया गया है। इस मौके पर विधायक सवना के साथ गुरपाल सिंह कौडिय़ांवाली, सुरेंद्र कंसूजिया बोदीवाला पीथा, भीमसेन बोदीवाला, धीरज कंबोज खुईखेड़ा, खुईखेड़ा के सरपंच संदीप धींगड़ा, आत्मा राम खुईखेड़ा, थाना राम खुईखेड़ा, बाधा के सरपंच गुरमीत सिंह, सरपंच राजेंद्र बब्बर, सरपंच हरनेक सिंह, सरपंच बलविंदर सिंह आलमशाह, मंडी लाधूका के आफिस इंचार्ज अरविंद गगनेजा, भजन चौधरी, बिट्टू काठपाल, हरीश कंबोज, वीर सिंह गांव लाधूका के अलावा सवना के साथी सुरेंद्र कंबोज, ट्रक यूनियन अध्यक्ष मंजोत सिंह खेड़ा, राजेंद्र जलंधरा, जिला परिषद सदस्य खुशहाल सिंह आदि मौजूद रहे।