फाजिलका-(दलीप दत्त)- फाजिल्का के धोबी घाट मोहल्ले में झगड़ा हो गया जिसमें एक महिला द्वारा अपने ननद और उसके साथियों पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं महिला का कहना है कि उसके गले में डाला हुआ सोने का लॉकेट और नाक का कोका भी हमलावरों द्वारा छीन लिया गया।
जानकारी देते हुए महिला प्रीति ने बताया कि उसकी शादी जलालाबाद में हुई थी और उसके मायके फाजिल्का के धोबी घाट मोहल्ले में है जहां पर वह पिछले 5 साल से रह रही है। महिला ने बताया कि बीते दिन उसकी ननद उसके पति सोनू के अलावा उसके साथी सौरव और उसकी मामी मिक्की आए जिनके द्वारा उसकी व उसके मम्मी, डैडी की मारपीट करनी शुरू कर दी जिसके चलते हुए हैं जख्मी हो गए। उन्होंने कहा कि पहले घर के अंदर और उसके बाद घर के बाहर उसकी मारपीट की गई। इतना ही नहीं उसके गले में पहना सोने का लॉकेट और नाक का कोका भी हमलावरों द्वारा छीन लिया गया। उनके द्वारा इस मामले में कार्रवाई की मांग की जा रही है। धोबीघाट मोहल्ला निवासी प्रीति की मां सुमन ने बताया कि 5 साल से उसकी बेटी अपने मायके घर बैठी है। उक्त सभी आरोपियों द्वारा बुरी तरह पीटा गया और उन पर ईट पत्थर बरसाए गए। उसने बताया कि उसकी देवरानी और जेठानी तमाशा देखते रहे किसी ने भी उनको नहीं छुड़ाया। उसकी ननंद का कहना है कि वह उस पर झूठा इल्जाम लगाकर उसे फंसा देंगे। जिसके बाद गली वालों ने आरोपियों के चंगुल से उन्हें छुड़ाया। उसने बताया कि उसका बेटा भी ठीक नहीं रहता जिसके सिर पर सारे घर की जिम्मेदारी है। महिला सुमन ने बताया कि यदि उन्हें किसी प्रकार का कोई नुकसान पहुंचता है तो इसकी जिम्मेदारी उक्त आरोपियों की होगी। परिवार द्वारा उक्त मामले की लिखित शिकायत थाना सिटी पुलिस को करवा दी गई है।