फाजिलका–(दलीप दत्त)- थाना सिटी पुलिस ने एक व्यक्ति को टक्कर मारने वाले अज्ञात बस चालक पर पर्चा दर्ज किया है। जांच अधिकारी बलकार सिंह ने बताया कि उनको इंद्र सिंह वासी कोठा ठगनी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि 10 जनवरी 2023 को जब वह फ्लाईओवर के निकट क्रास कर रहा था तो एक बस नंबरी एबी-03-एजे-8519 के ड्राइवर ने बस को तेज रफ्तार, अनदेखी व लापरवाही से लाकर उसमें मारी जिससे उसे काफी चोटें लगी। पुलिस ने अज्ञात बस चालक पर धारा 279, 337, 338, 427 के अधीन पर्चा दर्ज कर लिया है।

टक्कर मारने वाले अज्ञात बस चालक पर पर्चा दर्ज
- Post author:Dalip Datt
- Post published:February 20, 2023