फाजिलका-(दलीप दत्त)- कृषि को लाभदाय धंधा बनाने के लिए राज्य सरकार की दृढ़ वचनबद्धता दुहराते हुए पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत मान ने किसानों की आमदन में विस्तार करते अलग- अलग स्कीमों अधीन प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी मुहिम के अंतर्गत राज्य में खेती मशीनीकरण को उत्साहित करने के लिए कृषि और किसान भलाई विभाग, पंजाब की तरफ से सब- मिशन आन एग्रीकल्चरल मैकानाईजेशन (समैम) स्कीम अधीन कृषि के लिए अलग-अलग मशीनों की खरीद और कस्टम हायरिंग सैंटरों के लिए सब्सिडी प्राप्त करने के लिए 28 फरवरी तक आवेदन पत्रों की मांग की गई है। किसानों की तरफ से आनलाइन पोर्टल पर अप्लाई किया जा सकता है।
इस संबंधी जानकारी देते डिप्टी कमिश्नर फाजिल्का डा. सेनू दुग्गल ने कहा की इस में लैजर लैड्ड लैवलर, पोटैटो पलांटर ( आटोमेटिक और सेमी आटोमेटिक), एयर ऐसिस्ट स्प्रेयर, नुमैटिक पलांटर, पावर वीडर, ट्रैक्टर ओपरिड फरलीलाईजर ब्राडकास्टर, पैडी ट्रांसपलांटर, रेजड बैंड पलांटर सब सुआइलर, इंगल रोयर फोरज हारवैस्टर, पोटैटो डिगर, डी. एस. आर ड्रिल, ट्रैक्टर ओपरिड ( बूम स्प्रेयर) और पावर हैरो मशीनें, पैडी ट्रांसपलांटर ( सेल्फ प्रोपैलड राईड आन और वाक बेहाईंड), ट्रैक्टर ड्रान इनकलाइड प्लेट पलांटर विद प्री- इमरजैंस हरबीसाईड स्ट्रिप ऐपलीकेटर ( लक्की सीड ड्रिल) मशीनें व्यक्तीगत किसानों के लिए उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने आगे खुलासा करते बताया कि सब्सिडी की दरें जनरल वर्ग के लिए 40 फीसद स्पेशल कम्पोनेंट के लिए 50 फीसद और कस्टम हायरिंग सैंटरें के लिए 40 फीसद होंगी।
उन्होंने कहा की इस संबंधी अधिक जानकारी लेने के लिए अपने ब्लाक के कृषि दफ्तरों के साथ संपंर्क करें या फिर किसान काल सेंटर के टोल फ्री नंबर 1800- 180- 1551 पर संपर्क करके कृषि संबंधी अधिक जानकारी और सलाह ली जा सकती है।