भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। शुक्रवार को पहले दिन का खेल हुआ। ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी 263 रन पर सिमट गई और दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने बिना नुकसान के 21 रन बना लिए।5 दिनी मुकाबले के पहले दिन कई मजेदार मोमेंट देखने को मिले। स्पिनर रविचंद्रन अश्विन मैदान पर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के कान खींचते नजर आए, तो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पुजारा के 100वें टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर से पुराना हिसाब चुकता किया। वहीं, केएल राहुल ने ख्वाजा का कमाल का कैच लपका। पुजारा के 100वें टेस्ट के मौके पर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कंगारुओं से 2 साल पुराना हिसाब चुकता कर लिया। सिराज ने दिन की शुरुआत से ही डेविड वॉर्नर पर बाउंसर्स की बौछार कर दी। 10वें ओवर की एक बॉल वॉर्नर के हेलमेट तो दूसरी बॉल दाएं हाथ की कोहनी में लगी।
इसके बाद कंगारू टीम के फिजियो ने उनका ट्रीटमेंट भी किया। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर वॉर्नर सिराज की आग उगलती गेंदों से बचते नजर आए। बता दें कि 2 साल पहले सिडनी टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने पुजारा को 11 बार चोटिल किया था। उसके बाद भी पुजारा चट्टान की तरह क्रीज पर डटे रहे। वह मुकाबला ड्रॉ रहा था। अब सिराज ने इसी तरह बाउंसर फेंक वॉर्नर को चोटिल किया। मामला 75वें ओवर का है, जब मोहम्मद शमी ने नाथन लायन को बोल्ड कर दिया। तब रविचंद्रन अश्विन मजाकिया लहजे में मोहम्मद शमी के कान खींचते नजर आए, क्योंकि शमी के विकेट के साथ अश्विन के 5 विकेट लेने की संभावनाएं खत्म हो गईं। जब शमी ने विकेट लिया, तब तक अश्विन तीन विकेट ले चुके थे। ऑस्ट्रेलियाई पारी का 46वां ओवर रवींद्र जडेजा फेंक रहे थे, सामने उस्मान ख्वाजा थे। जडेजा की बॉल पर ख्वाजा ने रिवर्स स्वीप खेला। तभी कवर्स पर खड़े केएल राहुल ने हवा में छलांग लगाते हुए कमाल का कैच पकड़ लिया।