यूटी क्रिकेट एसोसिएशन ने राज अंगद बावा और हरनूर सिंह पन्नू को किया सम्मानित
चंडीगढ़- वेस्ट इंडीज में गत माह सम्पन्न हुई आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में चैम्पियन टीम इंडिया के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चंडीगढ़ के दो नौनिहाल राज अंगद बावा और हरनूर सिंह पन्नू को यूटी क्रिकेट ऐसोसियेशन (यूटीसीए) अध्यक्ष संजय टंडन ने चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहाकार धर्मपाल (आईएएस) और पूर्व टेस्ट क्रिकेटर कपिल देव की मौजूदगी में सम्मानित किया। दोनों खिलाड़ियों को एक-एक लाख रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर दोनों खिलाड़ियों के माता पिताओं के साथ साथ उनके कोच रविकांत शर्मा को भी सम्मानित किया गया। दोनों खिलाड़ियों को अंडर 19 वल्र्ड कप टूर्नामेंट खेलने के लिए तुरंत बाद रणजी ट्राॅफी मैचों के लिए चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व करने के लिए ओडिशा का दौरा करना था जिसके बाद वे सोमवार को अपने अपने घर लौटे।
सम्मानित करते हुए संजय टंडन ने कहा कि विश्व पटल पर चंडीगढ़ के खिलाड़ियों ने अपना लौहा मनवाया है। उन्होंनें कहा कि बावा और पन्नू की इस उपलब्धि ने यह सिद्ध कर दिया है कि यूटीसीए ने मात्र तीन वर्ष के गठन के भीतर ही न केवल बीसीसीआई डोमेस्टिक आयोजनों में बल्कि आईसीसी के प्रतिष्ठित आयोजन अंडर 19 वर्ल्ड कप में अपनी प्रतिभा दिखाई है। वहीं बावा ने वर्ल्ड कप में कुल 252 रन बनाने के साथ साथ नौ विकेट चटकाए थीं। इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में बावा ने पांच विकेट ली और बहुमूल्य 35 रनों की पारी खेली थी जिससे उन्हें मैन ऑफ दी मैच से भी नवाजा गया था। हरनूर का प्रदर्शन भी टूर्नामेंट में संतोषजनक साबित रहा जिसमें उन्होंने कुल 141 रन बनाए थे।