वर्षा के और गंदे पानी से महामारी का खतरा
फाजिलका-(दलीप दत्त)-नगर के प्रमुख सिद्ध श्री हनुमान मंदिर, भगवान परशुराम मंदिर के नजदीक पुरानी सब्जी मंडी में पिछले कई दिनों से खड़ा वर्षा के पानी पर हरे रंग की परत व वस्तु से श्रद्धालुओं को नाक पर हाथ रख कर मंदिर जाना पड़ता है। वही आसपास के मोहल्लों में आने जाने वाले लोगों को बदबू कारण कोई भी महामारी का खतरा बना रहता है।
मोहल्ला वासी संजीव कुमार व रोशन लाल ने बताया कि इसके बारे में नगर पालिका अधिकारी व वार्ड के सत्ताधारी नेताओं को भी शिकायत की गई परंतु कोई भी असर नहीं हो रहा ।इस गंदे पानी के पास पड़े कूड़े कर्कट के ढेर भी परेशानी का कारण बन रहे हैं। इसका असर आने वाले वार्डो के चुनाव पर भी बुरा असर डाल सकते हैं।
193 Views