ट्रोल का शिकार हुईं पाकिस्तानी एक्ट्रेस साहिबा अफजा बेटियों पर दिया ये विवादित बयान
पाकिस्तानी एक्ट्रेस साहिबा आजकल अपने बयान को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। साहिबा का कहना कि वो नहीं चाहती कि उन्हें बेटी हो. उनके हिसाब से लड़कियों का अपना कोई जीवन नहीं होता। लेकिन उनका ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। साहिबा अपने इस विवादित बयान की वजह से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही है। साहिबा बेटी ना होने पर अपनी खुशनसीबी जता रही है।
बता दें साहिबा का पूरा नाम साहिबा अहमद है। वे पाकिस्तान के लाहौर में सेटल्ड हैं। वे एक्ट्रेस निशू की बेटी हैं। लाहौर में पली बढ़ी साहिबा अहमद पाकिस्तानी कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं। 1990s में साहिबा अफजल ने कई मूवीज में काम किया था। फिर साहिबा ने अपने को-एक्टर जान रैंबो (अफजल खान) से शादी कर ली। इस शादी से साहिबा को दो बेटे हैं। शादी के बाद साहिबा ने इंडस्ट्री छोड़ दी थी. फिर कुछ समय बाद साहिबा ने अपने पति संग कई पाकिस्तानी ड्रामा शोज में काम किया। इसके साथ ही बता दें साहिबा ने उर्दू और पंजाबी दोनों मूवीज में काम किया है। साहिबा ने इंटरव्यू के दौरान बेटियों पर विवादित बयान दिया। सोशल मीडिया पर साहिबा के बयान को उनके बयान को शर्मनाक बताया जा रहा है। साहिबा ने कहा वो खुद को खुशनसीब मानती हैं क्योंकि अल्लाह ने उन्हें बेटी से नहीं नवाजा। बेटियों को लेकर साहिबा की ऐसी सोच लोगों को नागवार गुजर रही है। एक्ट्रेस ने कहा- मुझे हमेशा से बेटा ही चाहिए था। मैं खुदा की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे बेटी नहीं दी। साहिबा ने आगे बताया कि बेटियां अपनी जिंदगी में काफी ज्यादा प्रेशर झेलती हैं। पहले पेरेंट्स का प्रेशर, फिर पति का। उसकी खुद की कोई इच्छा नहीं होती। उन्हें अपनी जिंदगी खुद के हिसाब से जीने को नहीं मिलती। साहिबा ने इंटरव्यू में खुद के दो बेटे होने पर गर्व जताया