You are currently viewing सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़के, फाजिल्का में NMMS व PSTSE परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन ।

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़के, फाजिल्का में NMMS व PSTSE परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन ।

  • Post author:

-नकल रहित व बहुत ही शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई NMMS व PSTSE परीक्षा:-खनगवाल 

फाजिलका-(दलीप दत्त)-  शिक्षा विभाग की हिदायत अनुसार आज सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़के, फाजिल्का में माननीय प्रिंसिपल प्रदीप कुमार खनगवाल जी की योग्य अगुवाई अधीन NMMS व PSTSE परीक्षा का आयोजन किया गया।विद्यार्थियों के लिए बने परीक्षा केंद्र के सुपरडेंट श्री दर्शन सिंह तनेजा ने बताया कि आज परीक्षा में विद्यार्थियों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया व उनके साथ डिप्टी सुपरडेंट श्रीमती शीनम द्वारा अपनी ड्यूटी को भली प्रकार से निभाया गया तथा स्कूल प्रिंसिपल श्री प्रदीप कुमार खनगवाल  द्वारा परीक्षा को व्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए सारे प्रबंध बहुत ही उम्दा तरीके से किए गए।स्कूल प्रिंसिपल श्री प्रदीप कुमार खनगवाल जी ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाएं विद्यार्थियों के मानसिक विकास में बहुत महत्वपूर्ण होती हैं तथा भविष्य में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रतिरूप विद्यार्थियों के मन में तैयार करती हैं तथा उन्हें अलग-अलग विषयों के प्रश्नों को समझने का अवसर मिलता है।उन्होंने यह भी बताया कि आज परीक्षा बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई तथा विद्यार्थियों के लिए बैठने के उचित प्रबंध के साथ ही पीने के पानी की व्यवस्था भी उचित प्रकार से की गई थी,परीक्षा के सफलतापूर्वक संचालन के लिए संपूर्ण व्यवस्था श्री राकेश जुनेजा व श्रीमती रमणीक जोली द्वारा की गई, इसमें श्री हितेश धवन ने भी विशेष तौर पर अपना सहयोग प्रदान किया।प्रिंसिपल खनगवाल ने परीक्षा के सफलतापूर्वक संचालन के लिए अपने स्टाफ को बधाई दी तथा कहा कि समूह स्टाफ के सहयोग के बिना परीक्षा का इस प्रकार सफल संचालन संभव नहीं था।