ज्योति बीएड कालेज का परिणाम रहा शानदार
फाजिलका-(दलीप दत्त)- स्थानीय ज्योति बीएड कालेज के डीएलएड 2019-21 के वित्तीय सत्र का परिणाम बहुत ही शानदार रहा। कालेज के प्राचार्य डा. अनीता अरोड़ा ने बताया कि कालेज के डीएलएड 2019-21 कक्षा के विद्यार्थियों ने अपनी कक्षा के प्रथम सत्र के परिणाम में बहुत ही अच्छे अंक प्राप्त कर पूरे क्षेत्र में अपने माता-पिता और कालेज का मान सम्मान बढ़ाया।
विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए प्राचार्य ने बताया कि इस परीक्षा के परिणाम में कालेज के विद्यार्थी नेहा ने 950 में से 967 अंकर लेकर 91 प्रतिशत अंक लेकर पहला स्थान, खुशप्रीत ने 858 अंक (90.31 प्रतिशत) व आरजू कंबोज ने 857 अंक लेकर (90.21 प्रतिशत) अंक लेकर द्वितीय स्थान तथा हरपिन्द्र कौर ने 853 अंक (89.78 प्रतिशत) और पिया ने 852 अंक (89.68 प्रतिशत) अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा कालेज के 50 विद्यार्थियों में से 45 ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं जोकि बहुत सराहनीय है। इस उपलब्धि पर कालेज के प्राचार्य अनीता अरोड़ा, प्रबंधकीय कमेटी के अध्यक्ष सुरिंदर ठकराल, सचिव डा. रोशन लाल ठक्कर, रिटायर्ड प्रोफैसर सतपाल गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों को उनके शानदार परिणाम पर हार्दिक बधाई दी और इसी प्रकार आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।