Latest news
ਬੱਲੂਆਣਾ ਦੇ ਵਿਧਾਇਕ ਨੇ ਹਲਕੇ ਦੇ ਪਿੰਡ ਰਾਮਕੋਟ ਦਾ ਦੌਰਾ ਕਰਕੇ ਲੋਕਾਂ ਦਾ ਕੀਤਾ ਧੰਨਵਾਦ सिद्धू मूसेवाला की मौत आप सरकार की पूरी तरह नाकामी, सीएम मान और केजरीवाल का पुतला फूंका मूसेवाला हत्याकांड उत्तराखंड पुलिस ने हेमकुंड से लौट रहे 6 संदिग्‍धों को पकड़ा ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਪੰਜਾਬ ਵੱਲੋਂ ਕੀਤੀ ਗਈ ਸਿਹਤ ਮੰਤਰੀ ਦੀ ਕਾਰਵਾਈ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਕਈਆਂ ਐਮਐਲਏ ਦੇ ਹੱਥ ਪੈਰ ਫੁੱਲੇ। फाजिल्का निवासी पवन ग्रोवर व सीमा ग्रोवर की आज शादी की 25 वीं वर्षगांठ जन्मदिन की शुभकामनाएँ उत्तर कोरिया ने जापान सागर में फिर दागी मिसाइल परमाणु परीक्षण करने की जताई गई आशंका दहेज के लिए परेशान करने वाले पति पर पर्चा दर्ज 3 ऐसे फूड्स जिन्हें खाकर 119 साल तक जीवित रहीं दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला केन तनाका विमल के विज्ञापन पर विवाद के बाद अक्षय कुमार ने मांगी माफी कहा कि मैं विज्ञापन के सारे पैसे किसी की ...

जैन संतों के फाजिल्का पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

फाजिलका-(दलीप दत्त)-पूरे देश और दुनिया में भोले बाबा के नाम से मशहूर जैनाचार्य स्वर्ण संत श्रीमद विजय जयानंद सूरीश्वर जी महाराज के अपने साथी साधुओं के साथ फाजिल्का पधारने पर श्री ओसवाल पंचायत प्रबंधक कमेटी की अगुवाई में जैन सुमदाय व इलाका वासियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर जैनाचार्य स्वर्ण संत श्रीमद विजय जयानंद सूरीश्वर जी महाराज के साथ गणि जयकीॢत विजय जी, मुनि दिव्यांश विजय जी, नूतनमुनि चरित्र वल्लभ विजय व नूतन बालमुनि चैत्यवल्लभ विजय जी के स्थानीय मलोट चौक पर पहुंचने पर जैन सुमदाय द्वारा बैंड बाजों व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। यहां से जैन संत व सभी श्रद्धालुगण बाजारों की परिक्रमा करते हुए राजा सिनेमा के समीप स्थित जैन मंदिर में पहुंचें। यहां पर भी मौजूद श्रद्धालुओं द्वारा जैन संत का स्वागत करते हुए आशीर्वाद लिया गया।

इस मौके पर जानकारी देते हुए श्री ओसवाल पंचायत प्रबंधक कमेटी के प्रधान मगन लाल जैन, कार्यवाहक प्रधान सुशील कुमार जैन सीए व गुरू आत्मवल्लभ जैन आदर्श विद्यालय चुवाडियांवाला मैनेजिंग कमेटी चेयरमैन एडवोकेट अनिल जैन ने बताया कि संत श्री मद विजय जयानंद सूरीश्वर जी महाराज भोले बाबा द्वारा अपने साथी जैन साधुओं के साथ जैन मंदिर में ठहराव करते हुए प्रतिदिन सत्संग प्रवचन किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि आज से 5 वर्ष पूर्व भोले बाबा फाजिल्का में आए थे और उस समय उनका दो दिन का प्रवास था और इस बार वो 10 दिनों के लिये यहां पर प्रवास करेंगे। उन्होंने बताया कि भोले बाबा विजय जयानंद सूरीशवर जी महाराज द्वारा प्रतिदिन रात्रि 8 से 9 बजे तक प्रवचन करते हुए संगतों को निहाल किया जाएगा। इस मौके पर एडवोकेट अनिल जैन ने विशेष रूप से उल्लेख करते हुए कहा कि संत श्रीमद विजय जयानंद सूरीश्वर जी महाराज के फाजिल्का में शिक्षा के प्रसार में किए गए योगदान को कभी भी नहीं भुलाया जा सकता। उन्होंने बताया कि संत श्रीमद विजय जयानंद सूरीश्वर जी महाराज द्वारा चुवाडियांवाला में गुरू आत्मवल्लभ जैन इंजीनियरंग कालेज की नींव रखी गई थी जहां पर आज गुरू आत्मवल्लभ जैन आदर्श विद्यालय चुवाडियांवाला का संचालन किया जा रहा है और इस विद्यालय द्वारा शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का भरपूर प्रचार प्रसार कर रहा है। उन्होंने समूह इलाका वासियों से जैन मंदिर में पहुंच कर महान संतों के प्रवचन श्रवण कर अपना जीवन कतार्थ करने की अपील की है। इस मौके पर उपस्थित महिला श्रद्धालुओं द्वारा कीर्तन व धाॢमक गीत गायन किए गए। इस मौके पर प्रहलाद राय गोलछा, एडवोकेट देव शर्मा, अशोक जैन, नवीन कौशल, अजय सावनसुखा, अमित सावनसुखा, सुशील गोलछा, सरवन मितल, सीनियर पत्रकार लीलाधर शर्मा व हीरा लाल कोचर समेत अन्य श्रद्धालुगण मौजूद रहे।

96 Views
error: Content is protected !!