दहेज के लिए परेशान करने वाले पति पर पर्चा दर्ज
जलालाबाद/फाजिलका-(दलीप दत्त)-थाना सिटी पुलिस ने दहेज के लिए परेशान करने वाले पति पर पर्चा दर्ज किया है। जांच अधिकारी इंस्पैक्टर रवि कुमार ने बताया कि उनको शायना रानी पुत्री राज सिंह वासी शहीद भगत सिंह नगर उर्फ मन्नेवाला जलालाबाद ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी शादी तिथि 22-7-2012 को मनदीप सिंह पुत्र मनजीत सिंह वासी अम्मीवाला धर्मकोट मोगा के साथ हुई थी।
शादी के समय उसके परिवार द्वारा लड़की को स्त्रीधन के रूप में दान दहेज भी दिया था और दरखास्त की पड़ताल दौरान पाया गया कि मनदीप सिंह का उसके साथ अकसर ही लड़ाई झगड़ा करता रहता था और दहेज की मांग को लेकर उसको तंग परेशान किया जाता और मारपीट भी की जाती थी। पुलिस ने मनदीप सिंह पुत्र मनजीत सिंह वासी अम्मेवाला धर्मकोट मोगा पर धारा 406, 498ए के अधीन पर्चा दर्ज कर लिया है।