बुजुर्ग महिला का कत्ल करने वाले 4 आरोपियों पर पर्चा दर्ज
फाजिलका-(दलीप दत्त)- थाना सदर पुलिस ने एक बुजुर्ग महिला का कत्ल करने वाले 4 आरोपियों पर पर्चा दर्ज किया है। जांच अधिकारी एसआई बलविंदर सिंह ने बताया कि उनको सतनाम सिंह वासी गुद्दड़ भैणी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी बहन लालो बाई शादीशुदा थी उसकी लड़कियां तथा लड़का था।
लालो बाई का अपने पति के साथ तलाक हो गया था जो अपने बच्चों समेत गांव तेजा रूहेला में रह रही थी। लालो बाई का बेटा कुलविंदर सिंह व बहू नीलम रानी अकसर ही अपनी मां लालो बाई के साथ जमीन के लिए लड़ाई झगड़ा करते रहते थे और लालो बाई को धमकाते रहते थे। पिछले कुछ दिनों से लालो बाई की बहन ठाकरो बाई उसके घर मिलन आई हुई थी जिसने अपने भांजे कुलविंदर सिंह को लड़ाई झगड़ा करने से रोका।
5 जुलाई को जब उसकी बहन लालो बाई ने उसे कहा कि पशू भूखे हैं जब वह वहां चारा लेने के लिए पहुंचा तो घर में मौजूद कुलविंदर सिंह, नीलम रानी वासी तेजा रूहेला और स्वर्ण सिंह वासी महातम नगर वहां पर मौजूद थे जो उसे देखकर गालियां निकालने लगे वह चुपचाप वहां से जाने लगा तो उसकी बहन ठाकरो बाई ने कहा कि वह उसे भी अपने साथ ले चले। रात करीब 8 बजे जब वह वहां से जाने लगे तो कुलविंदर सिंह, नीलम रानी वासी तेजा रूहेला, स्वर्ण सिंह व कृष्ण सिंह वासी महातम नगर ने उन पर हमला करके गंभीर घायल कर दिया उसकी बहन को गंभीर चोटें लगने कारण वह बेहोश होकर गिर गई जिसको उसने संभाला किंतु उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों पर धारा 302, 34 के अधीन पर्चा दर्ज कर लिया है।