आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया-डा. रवि दूमड़ा
जलालाबाद /फाजिलका-(दलीप दत्त)- डायरेक्टर आफ आयुर्वेद पंजाब के आदेशों अनुसार और डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशू अग्रवाल की अगवाई में जिला आयुर्वेदिक और युनानी अधिकारी डा. रवि दूमड़ा की देखरेख में शिव भवन जलालाबाद में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।
इस संबंधी डा. विक्रांत कुमार ने बताया कि योग हमारी जिंदगी में एक अहम हिस्सा है जिसको हम भूलते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे बुर्जुग योग से अपने शरीर को तुदरुस्त रखते थे। योग से शरीर में नई ऊर्जा पैदा होती है। योग दिवस संबंधी लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला है। डा. विक्रांत ने बताया कि योग करने के लिए काफी लोगों ने इसमें भाग लिया। उन्होंने बताया कि योग को अपने जिंदगी में अपनाने के लिए बहुत सारी शारीरिक और दिमागी बीमारियों से बचा जा सकता है। आजकल की भागदौड़ वाली जिंदगी में योगा वरदान साबित हो रहा है। इस संबंधी डा. विक्रांत ने आनंद योग सोसायटी जलालाबाद, आर्ट आफ लिविंग जलालाबाद और नीमा टीम जलालाबाद का विशेष तौर पर आभार प्रकट किया।