थाना सिटी से सबंधित हवालाती आया कोरोना पाजटिव,थाना सिटी में हुआ काम-काज बंद
जलालाबाद/फाजिलका-(दलीप दत्त)- जलालाबाद के थाना सिटी से सबंधित एक हवालाती कोरोना पाजटिव पाया गया है। थाने के साथ संबंधित जांच अधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि 22 जुलाई को धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया था। जिसमें नामजद तीन आरोपियों मेंं से दो की गिरफ्तारी हो गई थी और 25 जुलाई को तीसरे आरोपी की भी गिरफ्तारी हो गई थी जिसे आरजी जेल में रखा गया था और 27 जुलाई को उसके सैंपल भेजे गए थे। जिसकी रिपोर्ट पाजटिव पाई गई है। सचिन कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी हेतु वह गए थे और उन्होंने खुद को एकांतवास कर लिया है। इसके इलावा अन्य कर्मचारियों को भी एकांतवास किया जा रहा है। उधर दूसरी ओर डीएसपी पलविंदर सिंह के साथ बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि थाना सिटी जलालाबाद के पूरे स्टाफ को एकांतवास करके सैंपलिंग करवाई जा रही है और थाना सिटी को सैनेटाईज किया जा रहा है और साथ ही थाना सिटी के काम-काज को कहीं ओर शिफ्ट किया जाएगा और स्टाफ भी नया काम करेगा ।