सरबत के लिए बच्चों ने हरिओम का जाप किया
जलालाबाद/ फाजिलका-(दलीप दत्त)-नजदीकी गांव गुमानी वाला के डेरा बाबा भुम्मन शाह में छोटे-छोटे बच्चों ने सबकी भलाई के लिए हरिओम नाम जाम का पाठ किया।
इस अवसर पर डेरा प्रमुख ग्रंथी भाई मदन सिंह ने कहा कि इस गांव और आसपास के गांवों के कई बच्चे गुरु घर से जुड़े हुए हैं और इस डेरे पर आकर कोई वाहेगुरु वाहेगुरु, हरि ओम, राम राम, राधे कृष्णा और अपने इष्ट गुरु का नाम जपते हैं और गुरु घर का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।