मकर सक्रांति पर गंगा स्नान करने पर प्रतिबंध
हरिद्वार- कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर टेंशन बढ़ा दी है। इसी के चलते मकर सक्रांति पर होने वाले स्नान को इस बार प्रतिबंधित कर दिया गया है। हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने बताया कि 14 जनवरी को किसी भी हालत में गंगा स्नान करने के लिए हरकी पैड़ी पर नहीं जाने दिया जाएगा। अगर कोई जाने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही 14 जनवरी को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा।
[metasliderid=21374]
बता दें कि, उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 1292 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं 5 मरीजों ने इस महामारी से दम तोड़ दिया है। संक्रमण दर 07.57 प्रतिशत हो गई है। वहीं 5009 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। कुल संक्रमितों की संख्या 352177 हो गई है।