धान की सीधी बीजाई को लेकर कृषि विभाग जलालाबाद पूरी तरह सतर्क
जलालाबाद/फाजिलका-(दलीप दत्त)-ब्लाक जलालाबाद में धान की सीधी बीजाई को लेकर कृषि अधिकारी श्रीमती हरप्रीत पाल कौर की देखरेख में जलालाबाद के नजदीकी गांव जंडवाला में एक कैंप लगाया गया। इस मौके धान की सीधी बीजाई को लेकर किसानों के साथ विचार चर्चाएं की गई।
कैंप दौरान एडीओ डा. परविंदर सिंह को किसानों को धान की सीधी बीजाई तर-वत्तर तकनीक से करने बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई और तर-वत्तर तकनीक द्वारा धान की सीधी बीजाई के लिए पर्याप्त जमीनें, पर्याप्त किसमें, बीजाई का सही समय, बीजाई का ढंग और रौणी के ढंग बारे बताया गया। कृषि अधिकारी श्रीमती हरप्रीत पाल कौर ने धान की सीधी बीजाई में आ रहे नदीनों की समस्याओं और चूहों की समस्याओं बारे बताया और उनके हल संबंधी जानकारी सांझी की। इस अवसर पर गांव जंडवाला खरता के सरपंच गुरमीत सिंह, नंबरदार और अन्य गांव वासी मौजूद थे।